आपको को बता दें की हाल ही में NCB ने कमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को ड्रग सेवन और उसे दूसरे लोगो तक पहुंचाने और बेचने के शक में उनके घर और दफ्तर पर छापा मार कर गिरफतार कर लिया था, और NCB के पूछताछ के दौरान भारती ने ड्रगस के सेवन करने की बात को काबूल भी ली है।
NCB ने बताया है की छापे के दौरान उनके घर से लगभग 80 से 90 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें और उनके पति को फ़ौरन गिरफ्तार कर लिया गया।
और अब मादक पदार्थ सेवन कानून के तहत उन पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा और पूछताछ चलेगी।
NCB के जोनल डायरेक्टर श्री समीर वानखेड़े ने कहा है की भारती सिंह और उनके पति हर्ष के साथ मादक पदार्थों के कब्जे के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
ट्वीट का हिंदी अनुवाद :
महाराष्ट्र: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर छापा मारा।
एनसीबी कार्यालय, जोनल डायरेक्टर, समीर वानखेड़े, “वह और उसके पति दोनों को नशीले पदार्थों के कब्जे के बारे में NCB द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है,”
भारती और उनके पति का मुंबई के सायन अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया गया।
अब उनकी मुंबई के किला कोर्ट में पेशी होनी है।
सुशांत राजपूत केस के चलते बॉलीवुड का मायाजाल अब लोगो के सामने आने लगा है।
हालहीं में बॉलीवुड अभीनेता अर्जुन रामपाल और उनके ड्राइवर से भी पुलिस ठाणे में बुला कर पूछताछ की गयी थी।
अब देखना यह है की और कितने लोग NCB के सिकंजे में फसते हैें ।
यह कहना भी गलत नहीं होगा की अब भी कई बड़े चेहरे इस दलदल में कही न कही फसे है और NCB के हाथ कभी भी उन तक पहुंच सकते है।
सुषान्त राजपूत के मौत क बाद अब बॉलीवुड के समीकरण बदलते हुए नज़र आरहे हैें । हर दिन कोई न कोई राज़ बॉलीवुड से बाहर आ रहा है।
बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के रिश्ते की बात जग ज़ाहिर है। सभी को पता है की बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मो में अंडरवर्ल्ड का इन्वेस्टमेंट है।
और ड्रग का कारोबार काफी हद तक वही से ऑपरेट होता है। यह बात गलत नहीं होगी की जब हम कहे की बॉलीवुड के चेहरे सिर्फ प्याले है जो बिज़नेस चलाते है पर असली चेहरे तक पहुंचना अभी भी बाकी है। और इसमें बड़े चेहरे को पहचाना जाना अब भी बाकी है।
सुशान्त राजपूत की हत्या और ड्रग मामले में फांसी रिया चक्रवाती और उनके भाई शोवोक अभी जमानत पर बहार है। जिसकी जांच अभी सीबीआई कर रही है
Good News
Hello