पंड्या ने कमाल कर दिया मात्र 22 गेंद पर बनाये इतने रन,कोहली बोले
पंड्या ने एक बार फिर साबित कर दिया क्यों है वो ख़ास | पहले मैच की तरह दूसरे T20 मैच में भी शानदार प्रदशन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सर ज़मीन पर भारतीय परचम एक बार फिर लहरा दिया।
टॉस जित कर कप्तान कोहली ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया हालाँकि यह निर्णय उतना सही साबित नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी करते है १९५ रन का पहाड़ लक्ष्य खड़ा कर दिया।
अब मैच का पूरा दामोदार भारतीय बल्लेबाज़ों पर था।
हिटमैन शर्मा की गैर मौजूदगी में यही स्कोर अब आसमान की तरह ऊँचा लगने लगा लेकिन कहते है किस्मत भी उन्ही का साथ देती है जो खुद पर भरोसा रखते है और चुनौतोयों का सामना डट कर करते है।
बस इसी सोच के साथ भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ सिखर धवन और कइ एल राहुल उतरे।
राहुल ने संभल के खेलने का निर्णय लिया और धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करनी सुरु कर दी।
गब्बर ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए ३६ गेंदों पे ५२ रन बनाये जिसमे २ छक्के और ४ चौके भी शामिल थे राहुल ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए २२ गेंदों पर ३० रन बनाये।
उसके कोहली ने मैच को आगे बढ़ाया जिसमे सेमसन ने उनका पूरा साथ दिया।
अब आये पंड्या और अय्यर तूफ़ाई बल्लेबाज़ी के शौक़ीन पंड्या ने पहले रुक कर खेलने का निर्णय किया फिर जैसे ही सेट हुए उसके बाद अपने उसी अंदाज़ में खेलना चालू किया जिसके लिए वह जाने जाते है।
पंड्या ने सिर्फ २२ गेंदों पर ४२ रन थोक दिए जिसमे २ छक्के और ३ चौके भी शामिल थे।
अंतिम ओवर में २ छक्के लगा कर २ गेंद पहले ही ६ विकेट से उन्होंने मैच अपने और भारतीय टीम के नाम कर दिया।
कप्तान कोहली नइ इस दौरान पंड्या का बल्लेबाज़ी का पूरा मज़ा उठाया और उनका पवेलियन से उनका हौसला भी बढ़ाया।
ऑस्ट्रेलिया का फॉल ऑफ़ विकेट था :
47-1 (D Arcy Short, 4.3), 75-2 (Wade, 8), 120-3 (Maxwell, 12.4), 168-4 (Steven Smith, 17.5), 171-5 (Henriques, 18.3)
इंडिया का फॉल ऑफ़ विकेट था :।
56-1 (KL Rahul, 5.2), 95-2 (Shikhar Dhawan, 11.2), 120-3 (Sanju Samson, 13.4), 149-4 (Virat Kohli, 16.1)
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड :
D Arcy Short, Marcus Stoinis, Steven Smith, Glenn Maxwell, Moises Henriques, Matthew Wade (c & wk), Daniel Sams, Sean Abbott, Mitchell Swepson, Adam Zampa, Andrew Tye
इंडियन स्क्वाड :
KL Rahul (wk), Shikhar Dhawan, Virat Kohli (c), Shreyas Iyer, Sanju Samson, Hardik Pandya, Washington Sundar, Shardul Thakur, Deepak Chahar, T Natarajan, Yuzvendra Chahal